जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): रात 10 बजे कर्फ्यू के बीच पी.पी.आर. मार्कीट स्थित खाना परोसते पकड़े गए ब्रिटटोस रेस्टोरेंट के मालिक पर थाना 7 की पुलिस (police) ने केस दर्ज किया है।
थाना 7 के प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि उनकी टीम पेट्रोलिंग करते हुए पी.पी.आर. मार्कीट में से निकल रही थी तो टीम ने देखा कि ब्रिटटोस रेस्टोरेंट के बाहर गाड़िया खड़ी थी और अंदर खाना परोसा जा रहा था। ऐसे में पुलिस (police) ने रेस्टोरेंट के अंदर दबिश दी और रेस्टोरेंट के मालिक पर धारा 188 अधीन केस दर्ज कर लिया गया।बता दें कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने पंजाब भर में रात 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया हुआ है।