जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Police Beat up the Protesting Students : जालंधर के BSF चौक पर SC स्कॉलरशिप को लेकर स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर सड़को पर आ गए है। बता दें कि छात्रों ने जैसे ही धरना शुरु किया वैसे ही मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची गई और कई छात्रों को प्रदर्शनस्थल से भगा दिया। रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने छात्र नेताओं नवदीप दकोहा, विशाल नूसी, कमलजीत कुमार और 6 से 7 लड़कियों को उठा कर ले गई और उनके मोबाईल फोन को भी छीनकर ले गई। पुलिस ने छात्र नेताओं को हिरासत में लेने पहले डंडों और थप्पड़ों से पीटा।
यह भी पढ़ें : Firing In Punjab : एसएसपी दफ्तर में चली गोली, सीनियर कांस्टेबल की मौत
Police Beat up the Protesting Students : बता दें कि वहां 150 के करीब स्टूडेंट्स इक्क्ठे हुए थे। पुलिस ने पहले छात्रों के नेताओं को प्रदर्शनस्थल से हटाया और फिर बाकी स्टूडेंट्स को मौके से भगा दिया है। स्टूडेंट्स ने बताया कि पुलिस प्रशासन उनके नेताओं को कहां लेकर गई है इसकी कोई भी जानकारी उनके पास नहीं है और न ही पुलिस इस बारे में कुछ भी बता रही है। दरअसल स्टूडेंट्स का आरोप है कि SC स्कॉलरशिप का पैसा अभी तक सरकार द्वारा जारी नहीं किया गया है। जिन कारणों से उन्हें स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में दाखिला भी नहीं मिल पा रहा है। अपनी मागों को लेकर ही स्टूडेंट्स ने आज जालंधर BSF चौक पर धरना प्रदर्शन किया था।