जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – E challan in Punjab : 26 जनवरी से पंजाब के 4 शहरों में ई चालान शुरू होने जा रहे हैं। ये कदम जालंधर, अमृतसर और लुधियाना में लागू किया जा रहा है। बताया जा रहा हैकि ट्रैफिक सिंग्नलस पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का ट्रायल पूरा हो चुका है। इसलिए इन शहरों में 26 जनवरी से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी।
E challan in Punjab : अब ऐसे लोगों को सतर्क होने की जरुरत है क्योंकि अब धड़ाधड़ चालान कटेंगे और लोगों की जेबें खाली होंगी। अब अगर आप चालान से बचना चाहते हैं तो ट्रैफिक नियमो का सख्ती से पालन करें। पहले चालान की प्रक्रिया 15 अगस्त 2023 को शुरू की जानी थी, लेकिन अब 26 जनवरी को शुरू की जाएंगी। प्रशासन का कहना है कि इससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा और शरारती लोगों पर भी पैनी नजर रहेगी।