जालंधर (प्रदीप वर्मा) Police action against Illigal cracker sellers : एक लाइसेंस पर 5-5 दुकाने खोलने वाले पटाखा व्यापारीयों के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए सभी बिना लाइसेंस दुकानदारों की दुकानें बंद करवा के भारी मात्रा में पटाखा जब्त कर कई दुकानदारों को भी हिरासत में ले लिया।
स्थानीय बर्लटर्न पार्क में दुकानों पर कार्रवाई करते हुए जालंधर थाना डिवीजन नंबर 1 की पुलिस ने कई दुकानों से भारी मात्रा में अवैध रूप से स्टोर किया गया पटाखा जब्त किया साथ ही एक लाइसेंस पर पांच-पांच दुकानें चलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी बड़ा एक्शन लेते हुए कई दुकानदारों को विरासत में ले लिया। यह दुकानदार प्रशासन द्वारा अलॉट किए गए 20 लाइसेंसों पर लगभग 100 के करीब दुकान खोलकर पूरी पटाखा मार्केट चला रहे थे।
Police action against Illigal cracker sellers
जालंधर में यह पटाखा बाजार पिछले कई सालों से अवैध रूप से हर बार दिवाली पर सजता है प्रशासन ने कई बार शिकायत के बावजूद भी इन व्यापारियों पर कार्रवाई नहीं की थी। वीकेंड रिपोर्ट ने इस बारे में हर बार खबर प्रकाशित की पर प्रशासन के कई अधिकारियों और नेताओं के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर पाई।
लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव
https://www.facebook.com/share/v/Ysz8GH9sZMKjZoCN/
Police action against Illigal cracker sellers यह देखना है काफी दिलचस्प होगा कि इस बार हुई कार्रवाई के बाद क्या नतीजा सामने आते हैं । क्या बर्लटर्न पार्क में 20 की जगह 100 दुकाने यूं ही चलती रहेगी या पुलिस द्वारा सख्त रवैया अपनाकर कानून की पालना की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------