जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Phagwara News : फगवा़ड़ा से ह्दयविदारक खबर सामने आ रही है। खबर यह है कि यहां श्री कृष्णा गौशाला (नजदीक शिव मंदिर तालाब अरोडे़यां) में कई गऊओं की माैत हो गई। कुल दस गऊओं की मौत हुई है और कई गऊओं की हालत गंभीर है। आंशका है कि गौवंश की अज्ञात शरारती तत्वों ने जहर देकर हत्या की है। घटे अप्रत्यक्षित घटनाक्रम उपरांन्त फगवाड़ा के मेहली गेट सहित पूरे शहर में हिन्दु संगठनों सहित लोगों में भारी आक्रोश और गुस्से की लहर पाई जा रही है और सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में फगवाड़ावासी घटी घटना पर गहरा दु:ख जता रहे हैं।
एसपी फगवाड़ा रूपिन्द्र कौर भट्टी ने बताया कि अभी तक मिली सूचना के अनुसार गौशाला में दस गउओं की मौत हो गई है और कई गौ माता गंभीर हालत में हैं। इनका इलाज गौशाला में मौजूद सरकारी डाक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है। एसपी भट्टी ने कहा कि अभी तक जो कुछ देखने को मिला है, उससे प्रतीत हो रहा है कि गौ माता को एक साथ जहर दिया गया हो सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------