-
पंजाब में डेथ रेट 2.84%, गुजरात 3.71% के साथ पहले व महाराष्ट्र 3.03% के साथ दूसरे स्थान पर
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) मृत्यु दर के मामले में पंजाब देश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पंजाब में मृत्यु दर बढ़ने का कारण पिछले 3 दिनों में 192 मौतें होना है। कोरोना के लिए नियुक्त पंजाब के नोडल अधिकारी राजेश भास्कर ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि लोग टेस्ट के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। वे केवल तब रिपोर्ट कर रहे हैं जब उनकी स्थिति बिगड़ रही है।
कोविड-19इंडिया वेबसाइट के मुताबिक गुजरात 3.71% मृत्यु दर के साथ पहले, महाराष्ट्र (3.03%) दूसरे और पंजाब (2.84%) तीसरे नंबर पर है। हालांकि मरीजों की संख्या में पंजाब देश में 17वें स्थान पर है। उधर, वीरवार को सूबे में कोरोना के 1536 नए मरीज मिले और 55 की मौत हुई। इससे पहले मंगलवार को 65 और बुधवार को 72 लोगों की मौत हुई थी।
हालांकि राहत की बात है कि दिन में 1529 मरीज डिस्चार्ज भी हुए। कुल संक्रमित अब 59,518 और मृतकों की संख्या 1695 हो गई है। 42,092 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। सूबे में रिकवरी रेट भी बढ़कर 70% पार हो गया है। 20 अगस्त को सूबे में रिकवरी रेट 62% था। इस समय 15,731 मरीजों का इलाज चल रहा है। इनमें 470 ऑक्सीजन और 68 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।
कहां कितनी मौतें…
लुधियाना 18, रोपड़ 3, पटियाला 5, फरीदकोट 2, कपूरथला 9, जालंधर 4, गुरदासपुर 2, अमृतसर 5, संगरूर 1, नवांशहर 1, पठानकोट 1, होशियारपुर 1, बठिंडा 1, बरनाला 1 और मोहाली में 1 मौत हुई।
बर्थडे वाले दिन सेहतकर्मी की कोरोना से मौत, सरकारी सम्मान के साथ संस्कार
काेराेना केयर सेंटर में ड्यूटी करने वाले सेहत विभाग के कर्मी की करोना से बर्थडे वाले दिन 3 सितंबर को मौत हो गई। मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर राम सिंह उगोके गांव ढिलवा की डिस्पेंसरी में तैनात था। इन दिनों ड्यूटी तपा के गांव ढिलवां में बनाए कोरोना केयर सेंटर में लगी थी। मंगलवार को सांस लेने में तकलीफ के चलते सिविल अस्पताल बरनाला में लाया गया। यहां बुधवार को मौत हो गई। मरने के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वीरवार को राजकीय सम्मान से संस्कार किया गया।
अस्पतालों, फाॅर्मेसी और केमिस्ट पर 250 रुपए में होगी आरएटी टेस्टिंग
प्राइवेट अस्पतालों, फाॅर्मेसी और केमिस्ट की दुकानों पर लोग अब 250 रुपए में आरएटी टेस्टिंग करा सकेंगे। इन टेस्ट के लिए सरकार उचित प्रशिक्षण और किटें मुहैया कराएगी। वीरवार को मुख्य सचिव विनी महाजन ने पटियाला, बठिंडा, अमृतसर, लुधियाना, जालंधर और मोहाली के डिप्टी कमिश्नरों और सिविल सर्जनों से कोरोना की स्थिति का जायजा लेते यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा जो लोग आरएटी द्वारा पॉजिटिव पाए गए हैं या जिनमें लक्षण हैं लेकिन रिपोर्ट निगेटिव है, उनकी पुष्टि के लिए आरटी-पीसीआर टैस्ट द्वारा दोबारा जांच की जा सकती है। इसके साथ सरकारी अस्पतालों और मोबाइल वैनों में मुफ्त वाॅक-इन टेस्टिंग भी 250 रुपए में करने की मंजूरी दी गई। जो लोग रिपोर्ट तुरंत देखना चाहते हैं, वह आरटी करवा सकते हैं। टेस्ट आधार कार्ड और मोबाइल नंबर के आधार पर करने की इजाजत भी होगी। आरएटी टेस्ट के नतीजे 30 मिनट में आएंगे।
0