एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : Organized Folk Art Exhibition : एपीजे कॉलेज ऑफ फाइन आर्ट्स, जालंधर ने यूनिवर्सिटी के 53वें स्थापना दिवस के अवसर पर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी में भाग लिया। इसमें विरासत और संस्कृति से जुड़ी कई कला कृतियों को प्रदर्शित किया गया। उन्होंने फुलकारी, बाग, पारंपरिक पखिया, दरियां, लोकसाज़, डमरू, ग्रामोफोन, रेडियो और कांसे के बर्तनों का प्रदर्शन किया। जीएनडीयू के वाइस चांसलर डॉ. जसपाल सिंह संधू ने इस प्रदर्शनी का दौरा किया और कॉलेज के प्रयासों की सराहना की।
यह भी पढ़ें : Hotel Management Organized Guest Lecture : CT Institute ऑफ होटल मैनेजमेंट ने गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया
Organized Folk Art Exhibition : यह प्रदर्शनी डाॅ. सिमकी देव, डीनएनएसएस, विश्व बंधु वर्मा (पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर विभाग), डॉ. गगन गंभीर (डिजाइन विभाग) और मैडम अनुराधा (पंजाबी विभाग) के निर्देशन में जीएनडीयू में स्थापित की गई थी। इस मौके पर उनके साथ एन.एस.एस. के वालंटियर भी रहे। प्रिंसिपल डॉ. नीरजा ढींगरा ने सफलतापूर्वक प्रदर्शनी लगाने और विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए प्रेरित करने के लिए सभी विभागों के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की।