कपूरथला (वीकैंड रिपोर्ट)- Order to close markets in Kapurthala and Phagwara : जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार आज शनिवार को कपूरथला और फगवाड़ा शहरों में तुरंत प्रभाव से बाजार बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अलावा जिले में मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने कहा कि लोगों को केवल आवश्यक कार्य हेतु ही घर से बाहर निकलना चाहिए।
वक्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि अफवाहों पर विश्वास नहीं किया जाना चाहिए और इस स्थिति में घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोगों से कहा गया कि वे इन आदेशों का सख्ती से पालन करें। यहां यह भी स्पष्ट है कि इस दौरान अस्पताल और मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------