
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Open recruitment : स्थानीय सरकारी आर्ट्स एंड स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही भारतीय वायुसेना की ओपन भर्ती रैली में आज सैकड़ों युवा उम्मीदवारों ने भाग लिया। भर्ती प्रक्रिया के तहत आज लिखित परीक्षा के साथ-साथ ग्रुप डिस्कशन भी आयोजित किए गए, जिनके माध्यम से उम्मीदवारों की बौद्धिक क्षमता और नेतृत्व कौशल का मूल्यांकन किया गया।
Open recruitment : जिला रोजगार उत्पत्ति, कौशल विकास और प्रशिक्षण ब्यूरो की डिप्टी डायरेक्टर नीलम महे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पास कर ली है, उन्हें आज ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया गया था। इस दौरान उम्मीदवारों की मेंटल एबिलिटी और मनोवैज्ञानिक टेस्ट भी लिए गए। उन्होंने बताया कि इन सभी टेस्टों के बाद उम्मीदवारों को मैडिकल टेस्ट के लिए तारीख दी जाएगी।

Open recruitment : उल्लेखनीय है कि पंजाब राज्य और चंडीगढ़ के युवाओं के लिए भर्ती रैली 30 अगस्त 2025 को होगी। उन्होंने युवाओं से इस भर्ती रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने और सरकारी क्षेत्र में रोजगार के इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने की अपील की।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











