
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Old building collapsed : शहर के बीचों-बीच स्थित गुड़ मंडी में गत रात्री एक जर्जर ईमारत गिर गई। गणिमत यह रही कि भीड़भाड़ वाले इस बजार में रात के समय सन्नाटा पसरा हुआ था जिस कारण किसी भी तरह का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। गुड़़ मंडी के बीच टेक चंद राम सरुप फर्म की यह बिल्डिंग लगभग 100 साल से ज्यादा पूरानी यह ईमारत नानकशाही ईंट से बनी थी और काफी जर्जर हालात में थी।
Old building collapsed : पूर्व विधायक राजकुमार गुप्ता और उनके भाई की चोथी पीड़ी कर रही है व्यापर
इस बारे में जानकारी देेते हुए बिल्डिंग के मालिक ने मालिक सुदर्शन गुप्ता नें बताया कि वह पिछले काफी समय से यहां कारोबार कर रहे हैं। उनका हाईजैनिक प्रॉडक्ट का व्यापार है यहां व्यपार करते हुए अब उनकी चोथी पीड़ी काम कर रही है। इससे पहले पूर्व विधायक राजकुमार गुप्ता और उनके भाई जो मेरे पिता जी थे वह यहीं व्यापर करते थे। उनके बाद में और मेंरा बेटा यहां काम कर रहे हैं।

Old building collapsed : उन्होनें बताया कि उनका अपने किरायेदार के साथ इस बिल्डिंग को खाली करने को लेकर केस चल रहा है। क्यों कि यह बिल्डिंग काफी खस्ता हालत में थी इस लिए उन्होने अपने किराएदारों को इसे खाली करने के लिए कहा था पर उन्होने यह बिल्डिंग खाली नहीं की तो हमने कोर्ट में केस कर दीया जिसके बाद कोर्ट ने हमें स्टे दे दीया था। उन्होने कहा कि इस बारे में उन्होने नगर निगम जालंधर को भी सूचित किया था पर निगम ने उन्हें कोई जबाब नहीं दिया और इस दौरान बिल्डिंग के किराएदार से उनका कोर्ट केस हो गया।

आपको बता दें कि यह ईमारत बहुत ही खस्ता हालत में थी और शहर में ऐसी बहुत सी ईमारतें है जो खस्ता हालातों में है। अगर समय रहते निगम ने इस और ध्यान नहीं दिया कहीं भी कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है।

डेली न्यूज़ रिपोर्ट अलर्ट
खबरें पढ़नें के लिए हमें 98555-71213 व्हाट्सएप पर मैसेज करें या दिए गए लिंक पर क्लिक करके हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें
https://chat.whatsapp.com/2qf4vQZrbmbHFGDSE0uGoH
Subscribe our Channels
https://www.youtube.com/@WeekendReport
https://whatsapp.com/channel/0029Va5Ivvh2v1J03FZ7qQ3K
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




