
Numerology Workshop in Jalandhar : प्रसिद्ध अंक ज्योतिष सुनील भल्ला सिखाएंगें न्युम्रोलॉजी
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Numerology Workshop in Jalandhar : भविष्य जानने के लिए संसार में ज्योतिष की बहुत कलाऐं प्रचलित है जिसमें अंक ज्योतिष (न्यूमरोलॉजी) भी एक महत्वपूर्ण कला है। अंक ज्योतिष बहुत ही आसान व दिलचस्प कला है जिसे आप भी सीख सकते हैं। जी ही जालंधर में लगने जा रही है अंक ज्योतिष की एक दिलचस्प वर्कशॉप (Numerology Seminar) जिसमें आप भी एक दिन इसका बेसिक ज्ञान हासिल कर सकते हैं। अंक ज्योतिषाचार्य सुनील भल्ला (Sunil Bhalla Numerologer) द्वारा 21 जुलाई 2024 रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अंक ज्योतिष (न्यूमरोलॉजी) के विषय पर सेमिनार आयोजित किया जा रहा है।

Numerology Workshop in Jalandhar : इस बारे में जानकारी देते हुए सुनील भल्ला ने बताया कि आप इस विद्या को ग्रहण करने के लिए अपनी सीट आरक्षित कर सकते हैं। जालंधर के नामी होटल के शानदार वैन्यू में बड़ी सक्रीन के ज़रिए बहुत ही सरल ढंग से यह महत्वपूर्ण एडवांस कला आपको सिखाई जाएगी। इसके बाद दोपहर का शानदार लंच और अभ्यास सामग्री सभी इसीमें उपलब्ध करवाया जाएगा। इस इवेंट को अटेंड करने का शु:ल्क मात्र 2100/– निर्धारित किया गया है। इसके अलावा आप अगर किसी NGO संस्था क्लब से जुड़े हुए हैं तो आपके लिए शु:ल्क मात्र 1500/– होगा। इस वर्कशॉप को आप दिए गए नंबरों पर बाकि की जानकारी ले कर बुक करवा सकते हैं। संपर्क 94172 94072 , 70091 20823. 97800 13608 , 97792 30262।
यह भी पढ़ें : Festivals in July 2024 : जुलाई महीने में आने वाले ये व्रत और त्योहार, देखिए पूरी लिस्ट
Join Our Youtube Channel
https://www.youtube.com/@WeekendReport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











