
टेक डेक्स (वीकैंड रिपोर्ट) Nothing Headphone 1 : सोमवार रात 10:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) Nothing ने अपना फ्लैगशिप फोन Nothing Phone 3 और उसके साथ प्रीमियम हेडफोन्स Nothing Headphone 1 लॉन्च कर दिया। आमतौर पर किसी भी कंपनी के लॉन्च इवेंट की हाइलाइट उसका फोन होता है और हेडफोन जैसे साइड प्रोडक्ट्स पर सभी का ध्यान बाद में जाता है। हालांकि Nothing के लॉन्च इवेंट के बाद इससे ठीक उल्टा हुआ। Nothing phone 3 से ज्यादा लोग Nothing Headphone 1 के लिए उत्साहित दिखे। इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि Nothing Phone 3 लॉन्च से पहले ही लीक हो चुका था और उसके मुकाबले में Nothing Headphone 1 को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई थी। बहरहाल Nothing ने प्रीमियम सेगमेंट में हेडफोन पेश किए हैं। चलिए इन प्रीमियम हेडफोन्स के स्पेक्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानते हैं।

टेक डेक्स (वीकैंड रिपोर्ट) Nothing Headphone 1 : Nothing Headphone 1 कंपनी के प्रीमियम हेडफोन्स हैं। इन्हें कंपनी के सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इनके ईयरकप्स पर ट्रांसपेरेंट एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इनकी बिल्ड में एल्यूमिनियम और PU मेमोरी फोम का इस्तेमाल हुआ है, जो इन्हें मजबूत और आरामदायक बनाता है। Nothing Headphone 1 में एक कस्टम 40mm डाइनामिक ड्राइवर मिलेगा, जो 8.9mm PU सराउंड से घिरा हुआ है। इससे बाहर की अनचाही आवाजें काफी हद तक ब्लॉक हो जाती हैं। यह हेडफोन एडवांस्ड हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आते हैं, जिससे यूजर अपने आसपास की आवाजों को कंट्रोल कर सकते हैं कि उन्हें कैसी आवाजें कितनी सुनाई दें।

टेक डेक्स (वीकैंड रिपोर्ट) Nothing Headphone 1 : Nothing Headphone 1 को अपने हिसाब से कंट्रोल और पर्सनलाइज करने के लिए कंपनी ने Nothing X ऐप लॉन्च किया है। इस ऐप के जरिए यूजर अपने हेडफोन का पूरा ऑडियो एक्सपीरियंस अपने मन मुताबिक सेट कर सकते हैं। ऐप में 8-बैंड का EQ दिया गया है, जिससे आप म्यूजिक की आवाज को बारीकी से एडजस्ट कर पाएंगे। इसकी मदद से आप ऐप में बेस बढ़ाने और ट्रेबल कम करने जैसे काम कर पाएंगे। इसके अलावा, इस ऐप की मदद से यूजर हेडफोन के बटन कंट्रोल्स को भी कस्टमाइज कर सकते हैं।
यानी कौन-सा बटन क्या करेगा, ये आप अपनी पसंद से तय कर पाएंगे। इन हेडफोन्स की खासियत है कि इसमें हर चीज कंट्रोल करने के लिए टच की जगह बटन दिए गए हैं। ताकि यूजर्स इन्हें आसानी से ऑपरेट कर पाएं। साथ ही यह हेडफोन Nothing Phone 3 के Essential Space से भी कनेक्ट किया जा सकते हैं। इससे आप सीधे हेडफोन से वॉइस नोट रिकॉर्ड, AI असिस्टेंस चालू जैसे कई स्मार्ट टास्क भी कर सकते हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




