जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Nomination Candidate Jalandhar : इस महीने 20 फरवरी को ज़िले के सभी 9 विधान सभा हलकों में होने जा रहे चुनाव के लिए आज नामांकन पत्रों की पड़ताल के बाद 107 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए है। डिप्टी कमिशनर -कम -ज़िला चुनाव अधिकारी ने इस सम्बन्धित जानकारी देते हुए बताया कि फिल्लौर हलके से 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसी तरह नकोदर, शाहकोट, करतारपुर, जालंधर पश्चिमी, जालंधर केंद्रीय, जालंधर उत्तरी, जालंधर छावनी और आदमपुर विधान सभा हलके में क्रमवार 13, 14, 9, 13, 8, 12, 12 और 10 उम्मीदवार रह गए हैं।
यह भी पढ़ें : Nakodar Congress Position – नकोदर से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. नवजोत दहिया ने खोला अपना चुनावी दफ्तर
Nomination Candidate Jalandhar : इनमें से कुल 31 उम्मीदवारों की तरफ से आज़ाद उम्मीदवार के तौर पर कागज़ दाख़िल किये हैं जबकि 76 अलग -अलग राजनीतिक पार्टियों की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं। डिप्टी कमिशनर ने बताया कि 4 फरवरी को बाद दोपहर 3बजे तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकते है और नामांकन की वापसी उपरांत योग्य उम्मीदवारों को चुनाव निशान अलाट किए जाएंगे। उन्होंने आगे बताया कि मतदान 20 फरवरी, 2020 को पड़ेंगा, जबकि गिनती 10 मार्च को होगी। उन्होंने यह भी बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारर्दशी चुनाव को यकीनी बनाने के लिए पहले ही पुख़्ता प्रबंध किये जा चुके हैं और सभी आधिकारियों को सम्बन्धित सभी काम चुनाव कमिशन की तरफ से जारी आदेशों अनुसार करने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं।