जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : पंजाब सरकार द्वारा कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पंजाब में नाइट कर्फ्यू 10 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है। इससे पहले यह कर्फ्यू 31 मार्च तक लगाया गया था।
आज हुई बैठक में पंजाब सरकार ने अब इसे 10 अप्रैल तक बढ़ाने का फैसला लिया है। पंजाब सरकार द्वारा लिए गए फैसले के अनुसार जिन 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू लागू है वहां यह स्थिति अब 10 अप्रैल तक ऐसे ही बनी रहेगी।
सरकार ने कहा कि इस दौरान कोरोना वायरस से बचने के लिए नियमों का पालन किया जाना बेहद जरूरी है। जिसमें सोशल गैदरिंग के लिए 20 से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग रखना व मास्क पहनना भी अनिवार्य है।
यह नियम कब तक लागू रहेंगे इसका फैसला 10 अप्रैल को होने वाली अगली रिव्यू मीटिंग में लिया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------