
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- NIA raid in Jalandhar : पंजाब में आज कई शहरों में एनआईए की रेड चल रही है। कुछ टीमें जालंधर भी पहुंची हैं और फ्रेंड्स कालोनी में रेड चल रही है। टीम ने स्थानीय पुलिस के साथ एक किराए के मकान पर रेड की और वहां रह रहे व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार, व्यक्ति के पास से कुछ दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस बरामद किए गए हैं। उसके मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जा रही हैं। इसी प्रकार उड़मुड़ के गढ़ी मोहल्ला निवासी एक युवक, जो वर्तमान में विदेश में रह रहा है, उसके घर पर एनआईए की टीम ने दबिश दी।
वहीं, कस्बे के ही एक अन्य युवक के घर पर भी एजेंसी ने कार्रवाई की। टीम द्वारा दोनों स्थानों पर गहन पूछताछ और तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह रेड किस केस से जुड़ी हुई है। एनआईए की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। छापेमारी को लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, एनआईए की टीम तड़के ही पहुंच गई थी और कई घंटों तक कार्रवाई जारी रही।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




