जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : News About Banned on Firecrackers : पंजाब में पटाखों के चलाने पर लगे बैन को लेकर आज पटाखा विक्रेताओं ने जालंधर में विधायक बावा हैनरी और सुशील रिंकू से मुलाकात की। पटाखा विक्रेताओं ने कहा है कि जब सरकार को पटाखा चलाने पर बैन लगाना था, तो व्पायारियों को मोटी फीस लेकर लाइसेंस क्यों जारी किए गए।
यह भी पढ़ें : No Ban on Sale of Firecrackers in Punjab – CM चन्नी बोले- मैंने खुद पटाखे बेचे, पंजाब में नहीं लगेगा पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध
News About Banned on Firecrackers : अब जब व्यापारियों ने पटाखा खरीद लिया, तो बेचने के समय बैन लगाने का क्या तुक है। पटाखा विक्रेताओं ने आज अलग-अलग विधायक सुशील रिंकू और बावा हैनरी से मुलाकात की। पटाखा विक्रेताओं ने कहा है कि पटाखा बेचने और भंडारण के लिए नगर निगम ने लाइसेंस जारी किया है, इसके लिए बाकायदा सरकारी खजाने में फीस जमा करवाई गई है। अगर लोग पटाखे चलाएंगे नहीं तो खरीदने क्यों आएंगे।