जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): हंस राज महिला महाविद्यालय के परिसर में हवन यज्ञ से नए सत्र का शुभारंभ प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी के दिशा-निर्देश में किया गया। इस अवसर पर श्री अशोक परुथी एवं श्री अजय गोस्वामी जी मुख्य मेहमान के तौर पर उपस्थित रहे। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने अपने संबोधन में कहा कि इस महामारी के दौर में आ रही समस्याओं का सामना करते हुए हमें अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सब आर्य बनने का संकल्प लें और मिलकर इस संस्था को सर्वश्रेष्ठ बनाने में अपना सहयोग दें, हम स्वयं का आत्ममंथन करें और जो कमियां हमारे भीतर हैं, उसे दूर करके आर्य बनें।
उन्होंने बताया कि एजुकेशन वल्र्ड पोर्टल की ओर से स्किल एंड वोकेशनल एजुकेशन में हमारी संस्था को भारत में दूसरे स्थान पर और पंजाब में प्रथम स्थान पर घोषित किया गया है। इसके लिए उन्होंने पूरे स्टाफ को बधाई दी और इस जीत के लिए डीएवी मैनेजिंग कमेटी के अध्यक्ष आर्य रत्न श्री पूनम सूरी, जस्टिस (रिटा.) श्री एन.के. सूद (वाइस प्रेसिडेंट डीएवीसीएमसी एवं चेयरमैन लोकल कमेटी) व श्री शिव रमन गौड़ (आई.ए.एस. रिटा.) डायरेक्टर हायर एजुकेशन डीएवीसीएमसी का धन्यवाद किया। यह संस्था के लिए बहुत ही गर्व की बात है कि प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन जी को आइकोनिक वुमैन अवार्ड से नवाजा गया है।
मुख्य मेहमान श्री अशोक परुथी जी ने पूरे स्टाफ को अपने क्षेत्र में उत्तम बनने व समाज के उत्थान में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। श्री अजय गोस्वामी ने कहा कि हमें अपने अहम को त्याग कर नि:स्वार्थ भाव से सेवा करनी चाहिए और संस्था का नाम रोशन करना चाहिए। इस अवसर पर डीन अकादमिक डा. कंवलदीप कौर ने कहा कि हम परम पिता परमात्मा से यह प्रार्थना करें कि यह महामारी का कठिन समय जल्द ही बीत जाए और इस मुश्किल समय में हम आनलाआइन टीचिंग से जुड़े रहें और ऊंचाईयों को छुएँ। उन्होंने स्टाफ को लगन से कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर एच.एम.वी. न्यूज, कालेज प्रॉस्पेक्टस व हास्टल प्रॉस्पेक्टस का विमोचन भी किया गया।
संस्कृत विभागाध्यक्षा डॉ. मीनू तलवाड़ के संरक्षण में मंत्रोच्चारण कर हवन यज्ञ का कार्य सम्पन्न किया गया। डॉ. प्रेम सागर, श्री नारायण दास और श्री प्रद्युमन ने भजन गायन कर मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर आफिस सुपरिटेेंडेंट श्री लखविंदर व कालेज स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे। मंच संचालन डा. अंजना भाटिया ने किया। डीन वैदिक स्टडी श्रीमती ममता ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखा गया।