जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : New Joining in AAP, जालंधर लोकसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी लगातार विरोधियों को झटके दे रही है। सबसे पहले पूर्व कांग्रेसी विधायक सुशील कुमार रिंकू को उम्मीदवार बनाकर, उसके बाद एक के बाद एक अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं को आप में शामिल कर आम आदमी पार्टी ने अपनी बढ़त बनाने की कोशिश की है।
ताजा हालातों में आम आदमी पार्टी ने पूर्व कांग्रसी विधायक स्वर्गीय राजकुमार गुप्ता के सपुत्र व तीन बार पार्षद रह चुके पूर्व पार्षद पवन कुमार गुप्ता को पार्टी में शामिल कर एक बार फिर से कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें सैंकड़ों साथियों सहित पार्टी का सरोपा पहनाकर पार्टी में शामिल करवाया।
New Joining in AAP
इस मौके पवन गुप्ता ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी जॉइन कर रहे हैं। उन्होंने और उनके परिवार ने कई सालों तक कांग्रेस पार्टी की सेवा की है पर अब कांग्रेस पहले जैसी नहीं रही है। इसलिए उन्होंने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की है वह निस्वार्थ आम आदमी पार्टी की सेवा करेंगे और लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट एकत्र कर उन्हें जीत दिलाएंगे।
इस अवसर पर उनके साथ विक्की शूर, प्रभनयनजोत सिंह, पूर्व पार्षद विपन चड्डा (बबी), विवेक पुजारा (मनी), डॉ विमल शर्मा, जोबनप्रीत सिंह, मलकीत सिंह, पारुल पुजारा, मिन्टी हुरिया, पुनीत चोपड़ा, करण यादव, संदीप यादव, गगनजोत सिंह, दिलदार सिंह, रमन कुमार, दीप मोहन गुप्ता, आदित्य अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, नितिन घोष, सुशील शर्मा, अश्विनी अग्रवाल, वरुण गुप्ता, नितेश गुप्ता, अजय चोपड़ा, चमनलाल, पारस चोपड़ा, सुभाष गुप्ता, निखिल गुप्ता, सतनाम पुन्नी, व रमेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर ली।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------