
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Nagar Kirtan reached Jalandhar city : गुरदासपुर से चला नगर कीर्तन आज जालंधऱ पहुंच गया है। जालंधर में हिंद दी चादर गुरु तेग बहादुर साहिब के 350वें शहीदी पर्व को समर्पित नगर कीर्तन का डीसी डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने स्वागत किया। कपूरथला से करतारपुर होते नगर कीर्तन रात 1 बजे के करीब जालंधर में प्रवेश किया था। आज जालंधर पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया। नगर कीर्तन को लेकर जालंधर ट्रैफिक पुलिस ने 11 रूट डायवर्ट किए हैं। इसके अलावा प्रशासन ने स्कूल-कॉलेजों में आधे दिन की छुट्टी भी कर दी। आज कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत, आप नेता पवन कुमार टीनू, दीपक बाली ने नगर कीर्तन में हिस्सा लिया।
उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी की शहादत को नमन करते हुए कहा कि गुरु साहिब का जीवन और दर्शन संपूर्ण मानवता का मार्गदर्शन करता है। गुरदासपुर से शुरू हुआ यह नगर कीर्तन जालंधर से फगवाड़ा, बंगा, नवांशहर, बलाचौर होते हुए 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेगा। पंजाब सरकार 24 नवंबर को पंजाब विधानसभा का विशेष सेशन पहली बार चंडीगढ़ के बाहर श्री आनंदपुर साहिब में लगाएगी। सरकार ने संगत को 23 से 25 नवंबर 2025 तक श्री आनंदपुर साहिब में मनाए जा रहे गुरु साहिब के शहीदी समागमों में बढ़-चढ़कर पहुंचने के लिए कहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











