
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Murder in Jalandhar : जालंधर वेस्ट विधानसभा हलके में अपराधी और अपराध दोनों बेलगाम हो चुके हैँ। कल रात पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता शीतल अंगुराल के भतीजे की तेजधार हथियारों से हत्या कर दी गई। मृतक विकास के माता-पिता का रो-रो-कर बुरा हाल हो रहा है। इस घटना को लेकर परिवार सहित इलाके में गमहीन माहौल है।
वहीं माता ने मीडिया के सामने अपील की है कि जिस तरह कालू ने उसके बेटे का कत्ल किया है, इसी तरह उसका भी कत्ल किया जाना चाहिए। लोगों ने बताया घटना स्थल से कालू के 2 फोन गिर गए थे, जिसे लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों ने बताया कि घटना के बाद 15 मिनट बाद ही कालू फिर से घटना स्थल पर आया और धमकी देते हुए कहने लगा कि मेरे दो फोन जमीन पर गिर गए थे। वह किसी को मिले हैं तो लौटा दें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











