The Municipal Corporation sealed commercial complex in Jalandhar
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Municipal Corporation sealed commercial complex – नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन और मेयर वनीत धीर के निर्देश पर निगम के बिल्डिंग विभाग ने गत रात्रि बिल्डिंग इंस्पेक्टर मक्कड़ के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए लाडोवाली रोड पर स्थित रिहायशी कालोनी रणजीत नगर में अवैध रूप से बनाए जा रहे एक बहुत बड़े कमर्शियल काम्पलैक्स को सील कर दिया।
गौरतलब है कि काम्पलैक्स परिसर के अंदर मल्टीस्टोरी दुकानें और शोरूम इत्यादि बनाए जा रहे थे और यह करीब 50 मरले में तैयार हो रहा था जिसका कोई नक्शा पास नहीं करवाया गया। इसका सी.एल.यू भी पास नहीं था। इस कारण निगम खजाने को लाखों रुपए का चूना लग रहा था। शिकायतकर्ता के अनुसार इस परिसर का निर्माण राजनीतिक दबाव के चलते हो रहा था जो पिछले कुछ दिन से चर्चा का विषय बना हुआ था। समाचार पत्रों में मामले को तूल पकड़ता देख निगम ने इस परिसर को पक्के तौर पर सील कर दिया।
कई और अवैध कमर्शियल निर्माणों पर भी हुई सीलिंग की कार्रवाई
नगर निगम की एक अन्य टीम ने एटीपी रविंद्र के नेतृत्व में शहर के कई इलाकों में अवैध रूप से बन रहे कमर्शियल निर्माणों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। इस दौरान कई जगहों पर चल रहे गैरकानूनी निर्माण कार्यों को रोका गया और उन्हें सील लगा दी गई। यह कार्रवाई पंजाब एवेन्यू , मिठापुर रोड (पुरी अस्पताल के पास), विक्टोरिया इमिग्रेशन के सामने, पहली मंजिल, सुदामा विहार (दुर्गा नर्सरी के पास) की गई ।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------