Municipal Corporation sealed 3 shops in Model Town area, know the whole matter
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Municipal Corporation sealed 3 shops in Model Town : जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच की टीम ने अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। जालंधर वेस्ट समेत कैंट हलके में कामर्शियल निर्माण को नोटिस भेजकर कार्रवाई की जा रही है। मेयर वनीत धीर की सख्ती के बाद जालंधर नगर निगम की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। कैंट हलके के माडल टाउन इलाके में गोल मार्केट के पास बनी कई अवैध दुकानों को सील कर दिया गया।
RTI एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा की शिकायत
जालंधर के आरटीआई एक्टिविस्ट रवि छाबड़ा की शिकायत के बाद एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा के आदेश के बाद इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर, हरीश कुमार और उनकी टीम ने गोल मार्केट रोड पर 3 दुकानों को सील कर दिया। नगर निगम की तेज तर्रार इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर ने बताया कि गोल मार्केट रोड पर दुकानों की शिकायत आई थी। इसके बाद इन दुकानों के मालिकों को नोटिस भेजा गया, फिर सीलिंग की कार्ऱवाई की गई है।
अवैध निर्माण पर कार्रवाई जारी रहेगी
इंस्पैक्टर हरप्रीत कौर ने कहा है कि अवैध रूप से कोई भी निर्माण बरदाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दुकान या मकान सभी का नक्शा पास करवाए, नहीं तो कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------