
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Corporation Commissioner Accident : जालंधर के नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन का मंगलवार को सुबह रोपड़ के पास एक्सीडेंट हो गया। मिली जानकारी के अनुसार गौतम जैन चंडीगढ़ में अधिकारियों की मीटिंग में जा रहे थे। इस दौरान ये हादसा हो गया। हादसा इतना जबरदस्त था कि गाड़ी के एयरबैग खुल गए और आगे से पूरी तरह से गाड़ी डैमेज हो गई। गौतम जैन का एक्सीडेंट हो गया परंतु वह बाल बाल बच गए।
Corporation Commissioner Accident : गौरतलब है कि गौतम जैन को आज सुबह जालंधर से चंडीगढ़ निकले क्योंकि उन्हें हाईकोर्ट जाना था। रास्ते में बलाचौर से थोड़ा आगे उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई और काफी क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि कार के एयर बैग तक खुल गए। घटना के समय कमिश्नर के साथ उनका ड्राइवर और एक गनमैंन था जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। एक्सीडेंट से पहले कमिश्नर की कार किसी दूसरी कार से टकराई और बाद में डिवाइडर में जा घुसी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











