शिक्षा (वीकैंड रिपोर्ट) : MSc Mathematics Sem-IV : हंसराज महिला महाविद्यालय की एमएससी गणित सेमेस्टर-4 की छात्रा गगनप्रीत ने यूनिवर्सिटी में पोजीशन प्राप्त कर कालेज का नाम रोशन किया है। गगनप्रीत ने 79.2 प्रतिशत अंकों से यूनिवर्सिटी में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
MSc Mathematics Sem-IV : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने गगनप्रीत को बधाई दी। इस अवसर पर विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप, डॉ. दीपाली, डॉ. गौरव वर्मा व चरनजीत भी उपस्थित थे।