जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Mother’s Day 2024 : पूरी दुनिया में मई माह के दूसरे रविवार को मां दिवस मनाया जाता है। मां दिवस मनाने प्रमुख उद्देश्य मां के प्रति सम्मान और प्रेम को प्रदर्शित करना है। मां, प्यार और देखभाल का प्रतीक है। मां के आगे देवता भी नतमस्तक हो जाते हैं। इस दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है जिसकी तुलना एक मां द्वारा दिए गए प्यार और देखभाल से की जा सके। मां का प्यार पवित्र और मिलावट रहित होता है। उसका कोई स्वार्थ नहीं है और अपने बच्चों से बिना शर्त प्यार करती है। मां इस दुनिया में किसी भी चमत्कार से कम नहीं है।
मां दिवस मनाने की शुरुआत ग्रीस देश में शुरू हुई थी। यहाँ देवताओं की मां को पूजने का चलन शुरू हुआ था। इसके बाद इसे त्यौहार की तरह मनाया जाने लगा। एक और मान्यता के अनुसार मदर डे मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला ‘ऐना जार्विस’ ने की थी। हालाँकि मातृत्व दिवस को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप में 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी। उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई के महीने दुसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया था।
Mother’s Day 2024 : एक बच्चे के जन्म के बाद उसका पहला रिश्ता अपनी मां से होता है। मां बच्चे को नौ महीने अपनी कोख में रखती है। बच्चे को जन्म देते समय मां को जो पीडा होती है उसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता। बच्चे के जन्म से शुरू होने वाला यह रिश्ता आखरी सांस तक चलता है। संसार के सभी रिश्तों में से मां का रिश्ता सबसे पवित्र और अमूल्य होता है। मां का अपने बच्चे के साथ रिश्ता इतना गहरा होता है कि बच्चे को जरा सी तकलीफ होने पर मां बेचैन हो उठती है और वही बच्चा भी तकलीफ के समय मां को ही याद करता है। मां का नाम सुनते ही बचपन की मीठी यादें ताजा हो जाती है। मां ही हमारे जीवन की पहली गुरु होती है वो हमें सही और गलत का फर्क समझाती है। मुश्किल वक़्त में ही अपने बच्चे का सबसे बड़ा सहारा होती है। मां का त्याग इतना बड़ा होता है हम उसका कर्ज ज़िन्दगी भर नहीं चूका सकते। वो बिना किसी सवार्थ के दुःख सुख में अपने बच्चो के साथ कड़ी रहती है। मां के प्यार में वो जादू होता है जो बच्चों की परेशानियों को दूर कर देता है। मां की महानता और प्यार के बारे में जितना लिखा जाये उतना ही कम है।
मेरी मां मेरे लिए सबसे बढ़ी शिक्षक और समर्थक है। उन्होनें मुझे जीवन की चुनौतियों से गुजरना सिखाया है। मेरी मां मेरे लिए वो शख्स है जिन्होंने मुझे अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाया। मैं अपनी मां के साथ अधिक शांति और आराम महसूस करता हू। मेरी मां ने मेरी सफलता और ख़ुशी के लिए बहुत कुछ तयाग किया है। मेरा हर दिन मेरी मां के नाम है।
Mother’s Day 2024 : इस मां दिवस पर अपनी मां के लिए कुछ ख़ास करें उन्हें प्यार से गले लगाएं और उनकी पसंद का कुछ करें। हमेशा अपनी मां को खुश रखें। हर दिन मां दिवस की तरह मनाना चाहिए जीवन का हर दिन मां के साथ है। हमें हमेशा मां की बात मानी चाहिए और उनकी इच्छा का सम्मान करना चाहिये। मां जीवन का आधार होती है मां के प्यार और तयाग के बिना हम अधूरे हैं। मां दिवस के इस शुभ अवसर पर दुनिया भर की सभी माताओं का सम्मान करें और उनके अटूट प्यार और समर्थन के लिए उनका धन्यवाद करें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------