जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Mohinder Thanks to BJP HC : विधानसभा चुनाव के लिए बी.जे.पी. हाईकमान की तरफ से बीते दिन 34 उम्मीदवारों के नामों की पहली सूची का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें मोहिंदर भगत प्रदेश भाजपा प्रवक्ता को जालंधर वैस्ट से चुनावी मैदान में उतारा है। मोहिंदर भगत ने भाजपा पार्टी हाईकमान माननीय PM नरेंदर मोदी, अमित शाह, जे पी नड्डा राष्ट्रीय प्रधान, गजेंदर सिंह शेखावत चुनाव इंचार्ज पंजाब, दुष्यंत गौतम प्रभारी, संगठन महामंत्री पवन राणा, अश्वनी शर्मा प्रधान पंजाब भाजपा का धन्यवाद किया। भगत ने कहा कि पार्टी हाईकमान ने जो विश्वास उन पर जताया है वे उस पर खरा उतरेंगे।
यह भी पढ़ें : BJP First List of Candidate – BJP ने जारी की 34 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, देखें
अपने क्षेत्र की जनता की सेवा करूंगा, उनकी उमीदों पर खरा उतरुगा। जालंधर वैस्ट की सीट जीत कर पार्टी की झोली में डालूंगा। इस बार पंजाब में भाजपा की सरकार बनेगी। मोहिंदर भगत ने अपने पिता चुनी लाल भगत पूर्व कैबिनेट मंत्री, पंजाब से आशीर्वाद लिया और बधाई दी । जालंधर वैस्ट से मोहिंदर भगत को टिकट मिलने पर पार्टी कार्यकर्ताओँ में ख़ुशी का माहौल है, हजारों समर्थकों ने मोहिंदर भगत को बधाई दी और महिंदर भगत का मुँह मीठा करवाते हुए कहा कि कार्यकर्ता जालंधर वैस्ट की सीट बड़ी लीड से जीत कर भाजपा की झोली में डालेगें।
Mohinder Thanks to BJP HC : कार्यकर्ताओं ने टिकट मिलने की ख़ुशी में ढोल पर भांगड़ा डाला। इस अवसर पर विनीत धीर, राजीव ढींगरा, रमेश शर्मा, अमित लुधरा, दविंदर भरद्वाज, जनकराज भगत, अतुल भगत, सौरव सेठ, अमित संधा, सुदेश भगत, वीरेश मिंटू, गौरव जोशी, राकेश राणा, नीटा बहल, बलदेव चौहान, मीनू शर्मा, नवीन सोनी, रमेश महाजन, कमल लोच, सुखदेव सिंह, भोला शर्मा, परवीन भारती, अरुणा कुमारी, मनु, प्रगती सलारिया, अश्वनी बिट्टू, सुरिंदर कुमार, चंदन भगत, वरुण भगत, अर्शीका भगत, पंकज, मोहिंदर पाल नकोदरी ,रमेश महाजन,शेरा,रविंदर बाजवा,विजय काका,बिन्नी भगत व् बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------