
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Modi Jalandhar Rally: लोकसभा चुनाव पंजाब में 1 जून को होने वाला है। यह चुनाव का आखिरी चरण है। जिसके बाद 4 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने जालंधर के PAP में भाजपा द्वारा करवाई गई फ़तेह रैली में भारी संख्या में भाजपा के कार्यक्रताओ को PM ने सम्बोधित किया। जिसके चलते PM मोदी ने जालंधर की जनता के लिए कुछ बड़े ऐलान किये हैं ।
Modi Jalandhar Rally
पीएम मोदी ने जालंधर रैली में भाषण की शुरुआत ”वाहेगुरु जी का खालसा” ”वाहेगुरु जी की फ़तेह” से शुरू किया। जिस दौरान उन्होंने मंदिर ,गुरुद्वारों और ”डेरा बाबा राधा स्वामी” सत्संग ब्यास का जिक्र किया और बोले की डेरे के संत परम्परा को नमस्कार करता हुं। क्योंकि उन्होंने कोरोना काल में जनता की बहुत सेवा की है उनके सारे दुखो को दूर करने का पूर्ण प्रयास किया हैं।

पीएम बोले की कांग्रेस सरकार के समय में अर्थव्यवस्था सकंट में थी। परन्तु अब पहली बार भारत अर्थव्यवस्था में पांचवे नंबर पर है। देखा जाये तो भाजपा के सरकार जब से आई है भारत ने बहुत विकास किया हैं।
पाकिस्तान का जिक्र करते हुए मोदी बोले की जब कांग्रेस की सरकार थी तो आतंकवादी हमारे घुस आते थे परन्तु जब से भाजपा सर्कार आई और पकिस्तान के घर में घुसकर उनको मारा तबसे वह भारत में आने से पहले 100 बार सोचते है। क्योंकि उनको पता है की अब मोदी की सरकार है। अंदर घर के घुसेंगे तो बाहर नहीं आ पाएंगे।
जालंधर वासियो के लिए मोदी सरकार ने कई घोषणाएं की है अगर भाजपा सर्कार आती है तो70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो के लिए के मुफ्त इलाज़ ,इसके बाद पीएम बोले की भाजपा सरकार ने आदमपुर एयरपोर्ट बनाया, दिल्ली कटड़ा हाईवे बनवाया , इसके साथ उन्होंने जनता से अपील की भाजपा के उम्मीदवार सुशील रिंकू को जिताए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











