जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): शहर में कोरोना के मरीज़ों की गिनती लगातार बढ़ती जा रही है पर फिर भी कुछ लोग कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करनें मेंं कोई दिलचस्पी नहीं रखते। ऐसा ही एक मामला आज जालंधर में देखने को मिला जहां खुले आम कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा बनाए गए नियमों की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है और बड़ी बात ये है कि मोबाईल हाउस नामक इस स्टोर से महज 100 मीटर की दूरी पर पुलिस का भारी नाका लगया जाता है जहां से बिना हैल्मेट या मास्क के गुजरना नामुनकिन है पर एसा लगता है कि पुलिस को तो नाके के अलाव कहीं और कार्यवाही का आदेश ही नही है।
मोबाईल हाउस नाम के इस शोरुम में इतनी तदाद में ग्राहकों का आना कोई बड़ी बात नहीं है और ये कोई पहली बार नहीं है कि यहां इतनी भीड़ देखी गई है। पर इस समय सारा विश्व कोरोना जैसी भयानक बिमारी से लड़ रहा है और सरकार तथा प्रशासन लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं पर फिर भी कई लोग इस बारे में बिलकुल भी गंभीर नहीं है और दुकानो या शोरुम में बिना सोशल डिस्टेंसिंग के भीड़ जमा कर कोरोना को खुला न्योता दे रहे हैं।
क्या कहते हैं शोरुम के मालिक – विक्की चड्डा
इस बारे में जब मोबाईल हाउस शोरुम के मालिक विक्की चड्डा से फोन पर बात की गई तो उन्होनें कहा की यहां पर ऐसा कुछ नहीं है जबकि फोटोग्राफ में शोरुम में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उडाती भीड़ साफ नज़र आ रही है।
अभी टीम भेज के चैक करवाते हैं – एसीपी नार्थ
इस बारे में जब एसीपी नार्थ मुकेश कुमार से ये फोटोज़ दिखा कर बात की गई तो उन्होने कहा की अभी टीम भेज कर चैक करवाते हैं।
आपको बता दें कि सरकार द्वारा मिशन फतेह के अंतर्गत कोरोना से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन न करने पर भारी जुर्माने के साथ धारा 188 के तहत पर्चा दर्ज करने का प्रावधन रखा गया है।
अब देखना ये है कि क्या पुलिस अपनी कार्यवाही में मोबाईल हाउस के खिलाफ कोई एक्शन ले कर कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपनी अहम भूमिका निभाती है या पुलिस चैकिंग सिर्फ खानापूर्ती और नाकों पर चलान काटने तक ही सीमित रह जाती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------