जालंधर (प्रदीप वर्मा) MC Election Jalandhar : नगर निगम चुनाव में टिकट वितरण में जमकर सिफारिश और नोट चलने की खबर है। हालांकि सबकुछ दबी जुबान में है लेकिन कहते हैं कि टिकट आसानी ने नहीं मिलती है। आम आदमी पार्टी ने जब प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की तो उसे कुछ समय तक होल्ड करके दोबारा जारी किया तो नई सूची में शिवनाथ कंडा की टिकट काट दी गई। टिकट कटने के बाद शिवनाथ फूट-फूटकर रोय़ा और आप लीडरशिप पर सवाल उठाए। हालांकि शिवनाथ अब आजाद उम्मीदवार के रूप में वार्ड 48 से मैदान में हैं।
इसी प्रकार बस्तीयात क्षेत्र में बंटी नामक एक व्यक्ति को टिकट नहीं मिली तो उसने आम आदमी पार्टी के पोस्टर जिस पर अरविदं केजरीवाल, मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत जालंधर के कई नेताओं की तस्वीरें लगी थीं को फाड़ दिया। बताया जाता है कि वेस्ट उपचुनाव में जिन्होंने मोहिंदर भगत को जिताने के लिए काफी जोर लगाया था। जिन नेताओं की टिकट कटी उन्होंने साफ ताैर पर कहा कि आप ने टिकट वितरण में धक्केशाही की है।
MC Election Jalandhar : बाऊ जी मेरी टिकट कट गई…वैरी गुड वैरी गुड
वेस्ट हलके में एक किस्सा बहुत मशहूर हो रहा है। किस्सा यह है कि एक वर्कर की टिकट कटी तो वे हाल ही में चुनाव जीतने वाले नेता जी के पास गया और टिकट कटने की शिकायत की आगे से नेता जी ने कहा पुत्तर वैरी गुड वैरी गुड और वर्कर लाैट आया।वैसे ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि वेस्ट में दलबदल की आंधी तेज होने के कारण आप को लाभ मिलता हा या नुक्सान होता है ।
झंडे, पोस्टरवालों को मिला फिर रोजगार
इस चुनाव की सबसे अच्छी बात यह है कि चुनाव में पोस्टर, झंडे वालों, टैंट हाउस को रोजगार मिला है। एक टैंट कारोबारी ने बताया सर कई बार तो गलती से आप की कुर्सियां कांग्रेस और कांग्रेस की भाजपा दफ्तर चली जाती हैं। वैसे हैं तो सब नेता आपस में मिले हुए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------