जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): प्रेमचंद मारकंडा एस. ड्डी. कॉलेज फॉर वीमेन, जालंधर के लिए बड़े गर्व की बात है की नगर निगम, जालंधर ने कॉलेज के बच्चों का काम सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक पर आधिकारिक पेज सवच्छ भारत, भारत मिशन, पंजाब सरकार, मुख्यमंत्री के साथ साझा किया। प्राचार्य डॉ. (श्रीमती) किरण अरोड़ा की अध्यक्षता में स्नातकोत्तर फैशन डिजाइनिंग विभाग की छात्राओं तथा एन. एस. एस. विभाग की छात्राएं मुन्सिपल कारपोरेशन, जालंधर के माय वेस्ट माय रिस्पांसिबिलिटी अभियान में बढ़ चढ़ कर योगदान कर रही है। छात्राओं ने उपयोग किए तथा बेकार सामान से इनोवेटिव चीज़ें बनाई। एम. एस. सी. की कुमारी डॉली ने पुराने अख़बारों, प्लास्टिक की बोत्तलें तथा कार्डबोर्ड को का प्रयोग करके इनोवेटिव शो-पीस और फैशन ए1सेसरीज की बहुत उपयोगी वस्तुएं बनाई। इसके इलावा पुराणी चुडिओं को बीड्स रेशमी धागों और मोतियों का इस्तेमाल करके नया और ट्रेंडी लुक दिया । बी. एस. सी. तृतीय सेम की छात्रा महक ने बेकार प्लास्टिक बोतल को दोबारा प्रयोग करके सुंदर पौधों के गमले बनाए और अपनी प्रकृति की स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाया। बी. एस. सी. तृतीय सेम की कुमारी अदिति ने अपनी पुराणी जीन्स से बहुत अद्भुत पर्स बनाया। एम.एस.सी. की छात्रा ने प्लास्टिक के कप, बोतलों और अण्डों की ट्रे से इनोवेटिव ड्रेस बनाई जिससे कॉलेज के फैशन शो में बहुत पसंद किया गया। कुमारी युक्ता ने अपनी क्रिएटिव कला से बेकार कागज का प्रयोग करके विंड चाइम बनाया। यह होनहार बच्चे ने केवल कॉलेज की बेशकीमती सम्पत्ति है बल्कि देश के जिम्मेदार नागरिक भी है।
नगर निगम ने S.D. कॉलेज के छात्रों का काम फेसबुक पर आधिकारिक पेज सवच्छ भारत, भारत मिशन, पंजाब सरकार, मुख्यमंत्री के साथ साझा किया
By Vandna Malhotra2 Mins Read