मां बगलामुखी जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ सम्पन्न
जालंधर (प्रदीप वर्मा) Maa Bagulamukhi Hawan Yagy : बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड चौक जालंधर में मां बगलामुखी जी के निमित्त श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक दिव्य हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम ब्राह्मणों द्वारा मुख्य यजमान सुनीता शर्मा से पंचोपचार पूजन, षोढषोपचार पूजन ,नवग्रह पूजन उपरांत सपरिवार हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई। मां बगलामुखी धाम के प्रेरक प्रवक्ता नवजीत भारद्वाज मां भक्तों को श्रद्धाभाव के अर्थ को समझाते हुए कहते है कि जब तक श्रद्धा नहीं हैं, तब तक सब व्यर्थ है। श्रद्धा से परम तत्व प्राप्त होता है। श्रद्धा से ज्ञान और ज्ञान से चरित्र की प्राप्ति होती है। मोक्ष मार्ग की प्रथम सीढ़ी श्रद्धा है। कोई कितना ही बड़ा त्यागी महात्मा हो अगर श्रद्धा नहीं है तो सब कुछ करने से भी कुछ नहीं होता। जो धैर्य रखता है, वह ही मोक्ष मार्ग पर चलता है, भटकता हुआ जीव सच्चे मार्ग को नहीं खोज पाता।
Maa Bagulamukhi Hawan Yagya : नवजीत भारद्वाज जी ने कहा कि जीव श्रृद्धा के बल पर ही संयम में दृढ़ आचरण कर सकता है। उपदेश के माध्यम से हमें संसार का स्वरूप समझना है। संसार की यह रिद्धी जीव को अनंतकाल भटकाने वाली है। इसी भव में संसार न करने का मन में खेद होना चाहिए, क्योंकि ऐसा अमूल्य वितराग धर्म मिलना दुर्लभ है।
Maa Bagulamukhi Jayanti invitation : मां बगलामुखी जयंती महोत्सव का प्रथम निमंत्रण मां बगलामुखी जी को अर्पण
आज मां बगलामुखी जयंती महोत्सव पर प्रथम निमंत्रण मां बगलामुखी जी को सभी सेवादारों एवं भक्तजनों द्वारा दिया गया। नवजीत भारद्वाज ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां बगलामुखी जयंती महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से 16 मई 2024 दिन गुरुवार को मंदिर परिसर में आयोजित किया जा रहा है । सभी भक्तजनों से इस अवसर पर बढ़-चढ़कर सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया।
इस अवसर पर श्वेता भारद्वाज, पूनम प्रभाकर,सरोज बाला, सुनीता, अंजू, गुरवीर, मंजू, प्रिया ,वैशाली,मधु, रजनी, नरेश,कोमल, अनीता, बिंदु , कमलजीत, धर्मपाल, कमलेश, पूजा, काजल, अमरजीत सिंह, राकेश प्रभाकर, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, समीर चोपड़ा, नवदीप, उदय ,अजीत कुमार , बावा खन्ना, विनोद खन्ना, नवीन जी, जोगिंदर सिंह, मनीष शर्मा, सुक्खा अमनदीप , अवतार सैनी, गौरी केतन शर्मा, अभिलक्षय चुघ, सौरभ , अजय शर्मा, सोनू छाबड़ा, सरोज बाला, सुरेन्द्र सिंह बावा , रिंकू सैनी,दीपक , प्रदीप , प्रवीण,राजू, अमनदीप शर्मा, गुरप्रीत सिंह, विरेंद्र सिंह, अमन शर्मा, वरुण, दीलीप, लवली, लक्की, रोहित, विशाल , अश्विनी शर्मा , रवि भल्ला, भोला शर्मा, जगदीश, सुनील जग्गी, दीपक, प्रिंस कुमार, ,पप्पू ठाकुर, बलदेव सिंह भारी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।
हवन-यज्ञ उपरांत विशाल लंगर भंडारे का आयोजन किया गया।