संध्या फेरी, ध्वजारोहण व मेहंदी रस्म की गई अदा, बुधवार को भक्तों द्वारा ढोल व ताशों के साथ लगाई जाएगी हाजरी
जालंधर (प्रदीप वर्मा) Maa Baglamukhi Jyanti : लंबा पिंड के नजदीक से गुलमोहर सिटी में स्थित मां बगलामुखी मंदिर में 16 मई को मनाए जाने वाली मां बगलामुखी जयंती के उपलक्ष में तैयारियां जोरों पर है। इसी कड़ी में रविवार को संध्या फेरी का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों की श्रद्धा के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। भक्तों की श्रद्धा नहीं देखते ही देखते हैं संध्या फेरी को शोभा यात्रा का रूप दे दिया।
सोमवार को किया गया ध्वजारोहण
सोमवार को इसी उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण में बगलामुखी के निमित्त ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मां का ध्वज मंदिर में लहराया गया व मां बगलामुखी से इस आयोजन को सफल बनाने की प्रार्थना की गई।
मंगलवार को अदा की मेहंदी की गई रस्म
मंगलवार को इस उत्सव के संबंध में मां भगवती को मेहंदी लगाने की रस्म अदा की गई। इस दौरान मां की सेवादार सखियों नीम भगवती को मेहंदी लगाई। इस अवसर पर मां भगवती की जयंती के उपलक्ष में सभी सुहागानों को मेहंदी भी लगाई गई।
15 में बुधवार को शाम 7:00 बजे भक्तों द्वारा ढोल व ताशों के साथ मां बगलामुखी के सम्मुख सेवादारों की हाजिरी लगाई जाएगी जिसमें सेवादार ढोल व ताशों के साथ मां के चरणों में अपनी हाजिरी लगाते हुए नतमस्तक होंगे।
Maa Baglamukhi Jyanti Celebration: 16 मई को मनाई जाएगी भव्य मां बगलामुखी जयंती
16 में को मां बगलामुखी जयंती के उपलक्ष में मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में जानकारी देते हुए मां बगलामुखी मंदिर के संस्थापक संचालक व सेवादार नवजीत भारद्वाज ने बताया कि मां बगलामुखी का यह मंदिर पंजाब का पहला सिद्ध मां बगलामुखी मंदिर है जिसे मां बगलामुखी की कृपा से ही स्थापित किया गया है। सभी भक्त इस मेले में सादर आमंत्रित है। भक्तों से अनुरोध है कि वह इस मेले में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले मां को अपनी श्रद्धा अर्पीत कर मां का आशीर्वाद प्राप्त करें।
दीप सहदेव व महंत अश्विनी शर्मा सहित विभिन्न धार्मिक गायक करेंगे गुणगान
16 मई को सुबह 6:00 से मां बगलामुखी के हवन यज्ञ आरंभ किए जाएंगे इस दौरान यज्ञ में सवा लाख आहुतियां से मां का आवाहन पूजन किया जाएगा। तदोपरांत सुबह 11:00 बजे से धार्मिक गायक दीप सहदेव (Deep Sehdev), संजीव सांवरिया (Sanjeev Sawariya), मुकुल घई (Mukul Ghai) व मंजू बाला सहित विभिन्न पार्टियों मां का गुणगान करेंगी व शाम 6:00 बजे से महंत अश्विनी शर्मा (Mahant Ashwani Sharma) द्वारा विशेष रूप से मां का पक्का भजन किया जाएगा।
दिन भर चलेगा अटूट लंगर
इस दौरान सुबह से ही भक्तों के लिए विभिन्न पकवानों के लंगर लगाए जाएंगे जो मां भगवती की इच्छा से सारा दिन अटूट चलते रहेंगे।
आपको बता दें कि मां की कृपा से इस मंदिर में हर गुरुवार को मां बगलामुखी के नियमित हवन यज्ञ का आयोजन किया जाता है। जिसमें कोई भी भक्त
निशुल्क हिस्सा ले सकता है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------