जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. पिंटू शर्मा एवं पंडित अविनाश गौतम ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार,गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमित माला जाप किया।
आज के मुख्य यजमान रविन्द्र शर्मा ने सपरिवार विधिवत मां बगलामुखी जी का पूजन किया वा यज्ञशाला में आहुतियां देकर मां बगलामुखी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतिया डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जीवन अति दुर्लभ है, बड़ी मुश्किल से यह मानव जीवन मिला है। मानव शरीर ही मोक्ष को प्राप्त कर सकता है, इसलिए महापुरुष कहते हैं अपनी सोई हुई आत्मा को जगाओ, आत्मा पर कर्मों का आवरण आया है, अपनी आत्मा का कल्याण करो। उन्होंने कहा कि जो जैसा कर्म करता है, वैसा ही फल मिलता है। पाप कर्म से दुख और पुण्य कर्म से सुख की प्राप्ति होती है। नवजीत भारद्वाज ने कहा कि पाप कर्म मत करो यह जीवात्मा कर्म तो कर लेता है, लेकिन जब भोगने का समय आता है, तब रोते हुए पश्चाताप करते हैं। घड़ी की चाभी को ऐंठने में दो से चार मिनट का समय लगता है, लेकिन उस बेचारी को 24 घंटे से अधिक समय तक टिक-टिक करना पड़ता है। उसी तरह हम कर्म तो कुछ मिनटों में कर लेते हैं, लेकिन उसका भुगतान न जाने कब कहां जागर भोगना पड़ेगा। अकेले ही कर्म किए हैं, उनका भुगतान भी अकेले ही करना होगा। इंसान खुद ही अपने सुखों दुखों का कारण है भगवान नहीं। भगवान ने तो सभी को एक समान हाड़ मास का शरीर दिया है। इंसान गुरु के साथ लगकर अपने जीवन को दुखों दुखों से ऊपर उठाकर उस परम शक्ति को पा सकता है। इंसान इस बात को हमेशा ही याद रखें कि परमात्मा ने इतना कुछ दिया है। इस बात को ध्यान में रखते हुए सत्कर्म करते हुए जीवन यापन करें।
आज मां बगलामुखी जी को विशेष रूप से तैयार नासा-ग्रह-मोती अर्पित किया गया। नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्ष से शनिदेव महाराज जी के निमित्त प्रत्येक शनिवार को नाथां बगीची जेल रोड में किया जाता था महामारी के दौरान इस मे अल्प विराम लग गया था अब प्रभू कृपा से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में श्रृंखलाबद्ध सप्ताहिक हवन-यज्ञ का आयोजन प्रत्येक शनिवार को रात्रि 8 बजे से 9 बजे तक हुआ करेगा। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया।
आज के हवन यज्ञ में श्रीकंठ जज, विरेन्द्र शर्मा,नीरज पाठक, एडवोकेट राज कुमार,गोरव कोहली, सन्नी,बाबा जोगिंदर सिंह, डॉ जसबीर सिंह, रोहित बहल, संजीव शर्मा, मुकेश चौधरी, राजेश महाजन, ठाकुर, मोहित बहल,बावा खन्ना,अभिलक्षय चुघ, जसविंदर सिंह,मुनीश शर्मा, विनोद खन्ना, कुमार गौरव,मनी भारद्वाज, विक्रम, बलजिंदर सिंह, गुरबाज सिंह, सुनील जग्गी, प्रिंस, पुनीत,सोनू, प्रवीण आदि भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।