जालंधर (वीकेंड रिपोर्ट) : श्रमिकों के कभी न थकने वाले प्रयासों को मान्यता देने के लिए व उन्हें सम्मानित करने के उद्येश्य हंसराज महिला महाविद्यालय द्वारा अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती अजय सरीन के दिशा निर्देशानुसार प्रतिआभार दिवस का आयोजन किया गया। प्राचार्या डॉ श्रीमती सरीन ने कहा कि लेबर डे हमें यह याद दिलाता है कि हमारा सहायक स्टाफ संस्थान के वास्तविक निर्माता हैं। हमें उन्हें पूरा आदर-सम्मान देना चाहिए।उन्हें सम्मान देने के लिए यह संस्थान की एक छोटी सी कोशिश है, इससे हमारी छात्राओं में भी सकारात्मक सोच का संचार होगा।
सहायक स्टाफ के सदस्यों को फूल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सुप्रिंटेंडेंट जनरल लखविन्दर सिंह ने कहा कि श्रमिक ही राष्ट्रनिर्माता हैं। सारे सहायक स्टाफ की तरफ से उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. श्रीमती सरीन का सहायक स्टाफ के लिए हर प्रकार की संभव सहायता और लाभ प्रदान के लिए धन्यवाद किया।इस अवसर पर सुप्रिंटेंडेंट एडमन. रविमैनी, मनोहर लाल, मदन लाल, सचिनकुमार, कमलजीत, तेज कुमार, दूध नाथ, शिव लाल, बेचन लाल, अजय कुमार, रविंदर सिंह, मनोज कुमार, रजनी, सोना रानी, बलविंदर सिंह, अवतार सिंह, जोगिन्दर प्रसाद और तीर्थ कुमार भी उपस्थित थे।