जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Khambra Church : गांव खाबंड़ा में चर्च की ओर जाती रोड़ पर लोगों द्वारा धरना लगाया गया। दरअसल, लोगों ने कथित आरोप लगाए है कि चर्च के बाउंसरों द्वारा कथित रूप से नाबालिग बच्चे के साथ बेरहमी से पिटाई की गई। गांव वासियों का आरोप है कि सडक़ का रास्ता मांगने के दौरान नाबालिग से पिटाई की गई और उस पर 45 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए। लोगों ने कहा कि बाउंसरों ने बीते दिन दोपहर 3 बजे तेजधार हथियारों से बच्चे पर हमला किया है। बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाय गया है।
Khambra Church : वहीं मामले की जानकारी देते हुए मनप्रीत कौर ने कहा कि उसके 10वीं में पढऩे वाले उसके भतीजे के साथ मारपीट की गई। उन्होंने कहा कि उसके बच्चे पर 45 वर्षीय महिला से छेड़छाड़ के आरोप लगाकर उसकी पिटाई गई। मनप्रीत ने कहा कि खांबड़ा में उन्हें सडक़ से गुजरने के दौरान रोड पूरी तरह से बंद हो जाती और उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। महिला ने कहा कि उनके भतीजे ने सडक़ से गुजरने के लिए रास्ता मांगा तो उनके द्वारा धमकियां दी गई। महिला का आरोप है कि उसके भतीजे पर 45 वर्षिय महिला से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए चर्च के बाउंसरों द्वारा उसकी पिटाई कर दी गई।
वहीं दूसरी महिला ने कहा कि चर्च के बाउंसरों द्वारा बच्चे को नंगा करके उसे पीटा गया। महिला ने आरोप लगाए है कि 30 से अधिक लोगों ने तेजधार हथियारों के साथ बच्चे की पिटाई की। इस घटना में घायल बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। महिला ने कहा कि घटना के बाद चर्च में से भारी गिनती में लोग बाहर आ गए। अन्य महिला ने कहा कि चर्च द्वारा रखे गए बाउंसरों द्वारा गुंडागर्दी बंद होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि घटना बीते दिन 3 बजे की है। उन्होंने कहा कि बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसको लेकर आज चर्च की ओर जाती सडक़ पर महिलाओं द्वारा धरना लगाकर रास्ते को बंद कर प्रदर्शन किया गया। महिलाओं द्वारा बच्चे के साथ बाउंसरों द्वारा बेहरमी से पिटाई करने को लेकर प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई जा रही है।
गांव के अन्य निवासी मनदीप सिंह ने कहा कि उनके गांव के बच्चे दुकान पर गए थे। वहां पर दो अन्य लडक़े और महिलाए वहां पर खड़ी थी। इस दौरान बच्चों ने उन्हें कुछ आगे जाकर बात करने के लिए कहा। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने हाथापाई करते हुए बच्चे की पिटाई कर दी। मनदीप सिंह ने कहा कि इस मामले को लेकर विवाद सुलझ गया था, लेकिन बाद में जब बच्चे ने घर जाकर सारी घटना के बारे में बताया तो उसके बाद दोबारा विवाद हो गया। उन्होंने कहाकि घटना के बाद पता चला जिन्होंने हाथापाई की वह चर्च से संबंधित थे। जिसके बाद कुछ बाउंसरों ने आकर बच्चे पर हमला कर दिया। मनदीप ने कहा कि 100 अधिक लोगों द्वारा हमला किया गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना लांबड़ा के पुलिस अधिकारी ने कहा कि दो पक्षों में हाथापाई होने का मामला सामने आया है। इस दौरान घर के बाहर बच्चे से खींचातान करने की वीडियो परिवार ने दिखाई है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। जांच अधिकारी ने कहा कि परिवार द्वारा हमलावारों की पहचान के बाद उक्त व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जाएंगी। वहीं चर्च की सिक्योरिटी को लेकर जांच अधिकारी ने कहा कि उस मामले में भी जांच की जा रही है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------