जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Kejriwal Fake Audience : सेंट्रल हलके से खुद को आम आदमी पार्टी के संभावित उम्मीदवार बताने वाले रमन अरोड़ा की पोल खुली। केजरीवाल की बुधवार को शहर में तिरंगा यात्रा थी। हर हलके से उम्मीदवारों ने अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन किया, लेकिन रमन अरोड़ा ने जो किया वह हैरान करने वाला था। रमन अरोड़ा हाल में ही राजनीति में उतरे हैं। वह टिकट के चाहे दावे कर रहे हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर उनके पास न तो समर्थक है और न ही वोट बैंक।
यह भी पढ़ें : PLC 6 New District President – कैप्टन ने की PLC के 6 अन्य जिला प्रधानों की घोषणा की, पढ़ें लिस्ट
केजरीवाल की तिरंगा यात्रा में रमन ने यात्रा स्थल पर बोर्ड लगवाए और साथ ही खुद सैंकड़ों समर्थन साथ होने का दावा भी किया, मगर उनके दावों की पोल खुल गई। रमन अरोड़ा की तस्वीर वाली टोपी पहने और तख्ती पकड़े खड़े एक शख्स ने बड़ा खुलासा किया है। मीडिया से सवाल-जवाब दौरान उसने कहा कि वह तो यहां 300 रुपए दिहाड़ी पर आया है। वह मूलरूप से नेपाल का रहने वाला है और उसकी तो वोट भी नहीं है।
Kejriwal Fake Audience : वह फिलहाल चौगिट्टी में रहता है और दिहाड़ीदार है। कई लोग दिहाड़ी पर इस यात्रा में शामिल होने आए हैं। उसे कहा गया था कि बस आम आदमी पार्टी के हक में नारेबाजी करनी है। अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि रमन अरोड़ा क्या इन दिहाड़ीदार मजदूरों का इक्ट्ठ दिखाकर अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं या असल में उनके पास समर्थक हैं।