एजुकेशन डेस्क/जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : ‘Kaya’ Stall : हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर के पीजी कास्मेटॉलिजी विभाग की ओर से स्टर्ट अप-‘काया’ के अन्तर्गत एचएमवी स्किन ब्राइटनिंग हर्बल डी-टैन फेस पैक की सेल के लिए स्टाल लगाया गया। यह पैक पूर्ण रूप से शुद्ध आर्गेनिक, कैमिकल फ्री तथा किचन के बेसिक सामान से बनाया गया था। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने बताया कि लोग गर्मियों के गर्म मौसम में टैनिंग, डार्क स्पाट्स, पिगमैनटेशन जैसी समस्याओं का सामना करते हैं।
यह भी पढ़ें : Institutions Organized Industrial Visit – Innocent Hearts के स्कूल ऑफ एग्रीकल्चर ने इंडस्ट्रियल विजिट का किया आयोजन
‘Kaya’ Stall : यह पैक इन सभी समस्याओं से बचाता है। विभागाध्यक्षा श्रीमती मुक्ति अरोड़ा ने बताया कि यह पैक सिर्फ टैनिंग ही नहीं हटाता, बल्कि स्किन को हाइड्रेट करके पोषण प्रदान करता है। इससे स्किन का रंग साफ होता है तथा कोई एलर्जी का साइड इफैक्ट नहीं होता। स्टाल के दौरान सभी पैक सेल हो गए। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने श्रीमती मुक्ति अरोड़ा को सफलता के लिए बधाई दी। इस अवसर पर सुश्री अदिति व सुश्री मनप्रीत भी उपस्थित थे।