जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): Jyoti Nooran Marriage dispute पिछले हफ्ते ही पति पर मारपीट और पैसे गबन के आरोप लगाने वाली सूफी गायिका ज्योति नूरां और पति कुणाल पासी के मतभेद दूर होते नजर आ रहे हैं। ज्योति नूरां ने फेसबुक पर एक फोटो शेयर कर लिखा है कि अस्सी दो नहीं इक हां। इस पोस्ट से कयास लगाए जा रहे हैं कि पति-पत्नी की लड़ाई खत्म हो गई है और दोनों फिर जल्दी एक साथ नजर आ सकते हैं।
Jyoti Nooran Marriage dispute वहीं फैंस भी खुश हैं कि उनकी पसंदीदा गायिका के परिवार में सब ठीकठाक है। उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही सूफी गायिका ज्योति नूरां ने कहा था, मैंने 2014 में कुणाल पासी से अपनी मर्जी से शादी की थी। उस वक्त मुझे यह मालूम था कि वह सिर्फ स्मोकिंग करता है। करीब एक साल बाद जब उसने मेरे साथ मारपीट शुरू की तो इस बात का खुलासा हुआ कि वह अफीम, चरस और गांजे का सेवन करता है। सूफी गायिका ने अपने पति पर 20 करोड़ रुपए के गबन का भी आरोप लगाया था।