जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : JEE Mains Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित अप्रैल-2023 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों का पर्सेंटाइल स्कोर शानदार रहा। इस परीक्षा में जयेश पंडित ने 99.36 पर्सेंटाइल हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं आशना शर्मा ने 99.2 पर्सेंटाइल व आयुष कालिया ने 98.22 पर्सेंटाइल हासिल की।
यह भी पढ़ें : B.Ed. Sem III Examination (Dec 2022) Result : Innocent Hearts College कॉलेज ऑफ एजुकेशन शैक्षणिक उपलब्धि के चरम पर
JEE Mains Result : मिशिका ने 98 पर्सेंटाइल, हार्दिक चड्ढा ने 97.2 पर्सेंटाइल, अगमजोत सिंह 96.2 पर्सेंटाइल, अंश खोसला 96 पर्सेंटाइल व हर्षिता ओबेरॉय ने 95.97 पर्सेंटाइल हासिल किए। इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।