एजुकेशन डेस्क (वीकैंड रिपोर्ट) : JEE Mains Result : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित जनवरी-2023 में ली गई जे.ई.ई. मेन्स की परीक्षा में इनोसेंट हार्ट्स ग्रीन मॉडल टाऊन के विद्यार्थियों का पर्सेंटाइल स्कोर शानदार रहा। इस परीक्षा में आशना शर्मा ने 99.29 पर्सेंटाइल हासिल कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं जयेश पंडित ने 98.1 पर्सेंटाइल, आयुष कालिया ने 97.6 पर्सेंटाइल, हार्दिक चड्ढा ने 97.5 पर्सेंटाइल व मिशिका ने 96 पर्सेंटाइल हासिल किए, हर्षिता ओबरॉय ने 95.9 परसेंटाइल, अंश ने 95.4, मौर्य चंद्र जैन ने 94 .6 परसेंटाइल एवं सिद्धार्थ चुघ ने 91 परसेंटाइल हासिल की।
यह भी पढ़ें : Students Visited Radio City : HMV की मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन विभाग की छात्राओं ने रेडियो सिटी 91.9 का दौरा किया
JEE Mains Result : इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता पर उन्हें तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी। प्रिंसिपल राजीव पालीवाल ने विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएँ दीं।