Public hooliganism in PPR market, delivery boy brutally beaten up
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar’s PPR market , a Delivery Boy was Brutally Beaten : पी.पी.आर. मार्कीट में कोरियर की डिलिवरी देने आए कंपनी के कर्मचारी युवक पर चार लोगों ने बेसबेट से हमला कर दिया। युवक को खून से लथपथ देख आसपास के दुकानदारों ने इक्टठा होकर हमलावर युवकों को दबोच कर बांध लिया और पुलिस को सूचना दी।
जानकारी अनुसार ब्लू डॉप कंपनी की गाड़ी पी.पी.आर. मार्केट में कोरियर डिलीवरी करने आई थी। ऐसे में कोरियर कंपनी की गाड़ी को खड़ा करने को लेकर वहीं काम करने वाले युवकों के साथ बहस हो गई और युवकों ने बेसबेट से कोरियर कंपनी के कर्मचारी युवक को पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया। जैसे ही स्थानीय दुकानदारों ने देखा तो उन्होंने युवक का बचाव किया और हमलावर युवकों को रस्सी से बांध कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची थाना सात की पुलिस ने घायल युवक को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया जबकि काबू किए हमलावरों को थाने ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------