
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : New DC of Jalandhar Taken Charge : जालंधर के IAS हिमांशु अग्रवाल ने आज डिप्टी कमिश्नर के रूप में चार्ज संभाल लिया है। जबकि गुरदासपुर के डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल को नियुक्त किया गया है। हिमांशु अग्रवाल जालंधर के 65वें डीसी है। उनका बचपन से ही डीसी बनने का सपना था। डीसी हिमांशु अग्रवाल स्पोर्ट्स मैन हैं और बैडमिंटन काफी बढ़िया खेलते हैं। डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा की जालंधर स्पोर्ट्स के लिए सबसे आगे माना जाता हैं और मुझे भी स्पोर्ट्स बहुत पसंद है। हम मिलकर स्पोर्ट्स इंडस्ट्री और स्पोर्ट्स को आगे लेकर जाएंगे और उसे शिखर तक पहुंचाएंगे। जालंधर स्पोर्ट्स का हब है और मुझे खुशी है कि मैं यहां अपनी सेवाएं निभा रहा हूं।

New DC of Jalandhar Taken Charge : डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा की पिछले साल बेमौसमी बारिश और बाढ़ के कारण जालंधर के किसानों का काफी नुकसान हुआ था। जिसको लेकर उनकी पहले ही अधिकारियों से मीटिंग हो गई है और जो भी कमियां है उनको पहले ही पूरा किया जायेगा। क्योंकि 1 जून को वोटिंग है और उसके बाद समय कम रह होगा जिसकी तैयारियां पहले ही की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने आगे बताया कि जगदाले नीलांबरी विजय को रोपड़ रेंज का डीआइजी और राकेश कुमार कौशल को डीआइजी बॉर्डर रेंज नियुक्त किया गया है।

-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











