
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)- Jalandhar Traffic Route Diversion : जालंधर में शुक्रवार, 16 जनवरी 2026 को माननीय राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। राष्ट्रपति के कार्यक्रम के मद्देनज़र शहर के कई प्रमुख मार्गों पर भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने आम जनता और वाहन चालकों से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों का पालन करें और तय रूट प्लान के अनुसार ही यात्रा करें।
किन मार्गों पर रहेगा प्रतिबंध
पुलिस द्वारा जारी किए गए ट्रैफिक नक्शे के अनुसार, राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान जालंधर शहर के कई व्यस्त और संवेदनशील मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इनमें प्रमुख रूप से कैंट रोड, लामबड़ा, जंडू सिंघा, भोगपुर, आदमपुर, पठानकोट बाईपास और करतारपुर रोड शामिल हैं। इन रास्तों पर किसी भी प्रकार के ट्रक, बस और अन्य भारी वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं होगी।
Jalandhar Traffic Route Diversion : इन रूट्स पर रहेगा सामान्य यातायात
वहीं दूसरी ओर, नकोदर, जंडियाला, फगवाड़ा, नवांशहर, लुधियाना, अमृतसर, मोगा और लोहीआं साइड से आने-जाने वाले वाहन सामान्य रूप से आवागमन कर सकेंगे। पुलिस ने इन मार्गों को वैकल्पिक रूट के तौर पर इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस कमिश्नरेट जालंधर ने स्पष्ट किया है कि प्रतिबंधित मार्गों पर भारी वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरे शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि राष्ट्रपति के दौरे के दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
नागरिकों से अपील
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दौरान संयम और सहयोग बनाए रखें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और पुलिस द्वारा जारी निर्देशों का पूरी तरह अनुसरण करें, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





