जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट): देर रात्रि 2 और आज प्रात: 1 पॉजिटिव केस सामने आने से शहर में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। इसके साथ ही अब कोरोना कैंट के एरिया में भी पहुंच गया है। वीरवार देर रात्रि मखदूमपुरा के साथ धोबी मोहल्ला और कैंट क्षेत्र में 47 वर्षीय और 39 वर्षीय दो व्यक्तियों का टेस्ट करोना पॉजिटिव होने का मामला सामने आया है।
वहीं जालंधर में वीरवार को 121 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। जबकि प्रशासन की ओर से सुबह 9 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की बात कही गई थी। लेकिन शाम को प्रशासन की ओर 7 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने की पुष्टि की गई। इन में से 5 लोग स्थानीय समाचार पत्र के कर्मचारी हैं। वही देर रात 11.30 बजे दो लोगों की रिपोटग् पॉजिटिव आने से प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। वही आज प्रात: बस्ती बावा खेल से एक 36 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उक्त व्यक्ति भी सामाचार पत्र से जुड़ा हुआ है।
इसके अलावा जालंधर से अच्छी खबर यह भी है कि अब तक 7 लोग ठीक होकर घर पहुंच गए है। इसके साथ ही पंजाब में 66 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है।
3 new Corona positive cases Administration worries daily live Daily live news daily news Daily news live daily news report dailynewsreport dnr DNR news jalandhar news Jalandhar raises news from india news from punjab punjab news weekend rep[ort jalandhar weekend report weekend report india weekend report punjab weekendreport