जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) – Jalandhar Politics निगम चुनाव के रंग में रंगे जालंधर में टिकटों के आवंटन से पहले दलबदलुओं का खेल शुरू हो गया है। पूर्व मेयर जगदीश राज राजा आप में चले गए हैं। इससे आप में खलबली मच गई है क्योंकि बेशक उसने कांग्रेस की विकेट उखाड़ी है लेकिन राजा व उनके साथियों को एडजस्ट करने के चक्कर में आप के पुराने वर्कर नाराज हो सकते हैं।
कुछ पुराने वर्करों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पार्टी को पुराने वर्करों की परवाह नहीं है इसलिए दलबदल कर आए नेताओं को तवज्जो दी जा रही है। वैसे बागियों को मनाने के लिए आप ने चेयरमैनी का लालीपाप देने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जाता है कि वेस्ट में सबसे ज्यादा बागी सामने आएंगे। ये बागी केवल आप में नहीं बल्कि भाजपा और कांग्रेस में भी नजर आएंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------