जालंधऱ (वीकैंड रिपोर्ट)ः Jalandhar North Equation विधान सभा चुनावों के दौरान नेताओं का दल बदलना लगातार जारी है और इस से पार्टीयों के समिकरण बनते व बिगड़ते रहते हैं। कांग्रेस छोड़ आप में शामिल हुए पूर्व पार्षद बाल किशन बाली ने रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया। पांच बार पार्षद रहे बाल किशन बाली ने रविवार शाम को भाजपा कार्यलय पहुंचे तथा उन्होनें अपने साथीयों सहित भाजपा ज्वाईन कर ली। इस मौके उन्होने कहा कि वह भाजपा में एक वर्कर की हैसियत से शामिल हुए हैं और पार्टी उनकी जहां भी डयूटी लगाएगी वह पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगे।
पांच बार पार्षद रहे हैं बाली
Jalandhar North Equation बाली के भाजपा में आने नार्थ से भाजपा प्रत्याशी के.डी भंडारी की स्थिती और मजबूत हो गई है। दूसरी तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को नार्थ में एक बड़ा झटका लगा है। इस से पूर्व बाली ने पांच साल पहले कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी ज्वाईन कर ली थी और पार्षद चुनाव के दौरान हुई नई वार्ड बंदी के कारण उनके वार्ड को विभाजित कर आधा वार्ड रिजर्व कैटेगरी में डाल दिया गया था। जबकि दूसरा वार्ड महिला आरक्षित कर दिया गया था जिसके बाद उनकी बहु ने यहां से चुनाव लड़ा था और वह हार गए थे।
बाली का ईलाके में है मजबूत आधार
Jalandhar North Equation मौजूदा समय में बाली ने आप से टिकट मांगा था और टिकट न मिलने के कारण नराजगी जाहिर करते हुए उन्होने भाजपा ज्वाईन कर ली। बाली के भाजपा ज्वाईन करने से काग्रेस और आप को यहां से भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपको बता दें कि बाल किशन बाली का ईलाके में आधार काफी मजबूत हैं जिस करण वह यहां से पांच बार पार्षद भी रहें हैं।