
Cabinet minister inaugurated a fire station costing crores of rupees in Jalandhar
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : पंजाब के बागवानी, स्वतंत्रता सेनानी और रक्षा सेवाएं कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत ने आज स्थानीय स्पोर्टस एवं सर्जिकल कम्प्लैक्स में लगभग 1.29 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित फायर स्टेशन का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के मौके पर श्री सुखमनी साहिब पाठ का भोग डाला गया। इस दौरान मेयर विनीत धीर, जिला योजना समिति के चेयरमैन अमृतपाल सिंह और नगर निगम जालंधर के कमिश्नर गौतम जैन भी उपस्थित थे।

मेयर विनीत धीर ने फायर स्टेशन के लिए क्षेत्रवासियों को बधाई दी और कहा कि इससे आग की घटनाओं को रोकने में प्रशासन की क्षमता और बढ़ेगी। उन्होंने करोड़ों रुपए की लागत से तैयार इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर फायर ब्रिगेड कमेटी की चेयरपर्सन दविंदरपाल कौर, डिवीजनल फायर अधिकारी जसवंत सिंह काहलों के अलावा नगर निगम व फायर ब्रिगेड के अधिकारी, कर्मचारी व उद्योगपति मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











