
Mohinder Bhagat appointed 8 block heads
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : आम आदमी पार्टी जालंधर वेस्ट के विधायक तथा पंजाब के केबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने 8 ब्लॉक प्रधानों की नियुक्ति की। श्री मोहिंदर भगत ने कहा कि लोगों के साथ उचित तालमेल करवाने की प्रक्रिया भी पार्टी की ओर से शुरू कर दी गई है।
जिससे इलाके के लोगों को किसी भी कार्य को करवाने के लिए विधायक के कार्यालय में आने की जरुरत नहीं पड़ेगी, जिससे लोगों के काम बिना देरी के होंगे। जिससे आम आदमी पार्टी की छवि लोगों में अच्छी बन पाएगी। वहीं लोगों को किसी शिकायत का मौका नहीं मिलेगा।
उन्होंने कहा कि यह सब हमारे मुख्यमंत्री भगवंत मान के अच्छे प्रशासक का नतीजा है कि आज लोगों को सरकारी दफ्तरों में काम करवाने के लिए कष्ट नहीं सहने पड़ते। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जो ब्लाक प्रधान नियुक्त किए गए हैं वह पार्टी के दिशा-निर्देशों अनुसार काम करेंगे।
इस अवसर पर नव नियुक्त ब्लाक प्रधान गुरनाम सिंह,गौरव जोशी, अमित सुमन, राकेश राणा, नवीन जोशी,वरुण सज्जन, हिमांशु सभ्रवाल, बलबीर सिंह तथा अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




