
While taking cash from PNB Bank, a bullet was fired from the security guard, the employee got hit in the leg by shrapnel
सिक्योरिटी गार्ड के हाथ में पड़ी 12 बोर की राइफल के नीचे गिरने से चली गोली
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : जालंधर के थाना तीन के अंतर्गत आते भगत सिंह चौक से रेलवे रोड पर स्थित पीएनबी बैंक के बाहर कैश ले जाते समय सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से 12 बोर की राइफल गिरने से गोली चल गई। गोली चलने से कैश ले जाने वाले कैश लीडर के पैर में छर्रे लग गए। जिससे वह घायल हो गया, इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
गोली चलने की सूचना मिलते ही इलाके में दहशत का माहौल बन गया। इसके बाद मौके पर पहुंची थाना तीन की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किया तो सामने आया कि कैश ले जाते समय सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से 12 बोर की राइफल नीचे गिर गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।
मौके पर पहुंचे एसीपी नार्थ आतिश भाटिया ने बताया कि रेलवे रोड पर पीएनबी बैंक की चेस्ट ब्रांच है। इस ब्रांच में से रोजाना बड़े स्तर पर कैश की आवाजाही रहती है। जिससे रोजाना कैश में यहां से कैश लेकर अलग-अलग ब्रांचो में लेकर जाती है।
इसी के चलते आज मंगलवार सुबह 10:00 बजे के करीब एक वन कैश लेकर जा चुकी थी दूसरी जब जाने लगी तो उसके साथ तैनात सिक्योरिटी गार्ड के हाथ से 12 बोर की राइफल नीचे गिर गई। राइफल नीचे गिरने से कैश लीडर वरुण के पैर के पास गोली के छर्रे लग गए। इसके बाद उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
एसीपी नार्थ आतिश भाटिया
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




