Punjab transforming government schools through ‘Shiksha Kranti’: Balkar Singh
करतारपुर/जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Jalandhar News : राज्य सरकार की पहल ‘पंजाब शिक्षा क्रांति’ के तहत विधायक बलकार सिंह ने आज हलके के 5 सरकारी स्कूलों में 20.98 लाख रुपये की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन किया।
इनमें सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल आलमपुर बक्का में 5.95 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल आलमपुर बक्का में 4.22 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल देवीदासपुर में 1.80 लाख रुपये, सरकारी प्राइमरी स्कूल तलवंडी झंडेर में 1.50 लाख रुपये और सरकारी प्राइमरी स्कूल जंड सराय में 7.51 लाख रुपये के विकास कार्य शामिल हैं।
स्कूलों में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक बलकार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार पंजाब शिक्षा क्रांति के माध्यम से सरकारी स्कूलों का कायाकल्प कर रही है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे निरंतर प्रयासों के कारण सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर बढ़ा है, जिसके कारण आज लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने को प्राथमिकता दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने शुरू से ही शिक्षा क्षेत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सरकारी स्कूलों के शैक्षणिक ढांचे को मजबूत करने तथा विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया, जिसके परिणामस्वरूप आज सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों व अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। विधायक बलकार सिंह ने अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं तथा सरकार द्वारा दी जा रही मुफ्त सुविधाओं का लाभ उठाएं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------